महराजगंज जिला पंचायत बैठक में तीखी नोंक झोंक के बीच 2024-25 के लिए 66 लाख मानव दिवसों की कार्ययोजना स्वीकृत

महराजगंज, 28 सितंबर। जिले की जिला पंचायत परिषद की आम सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभागार में विधायकों के बीच तीखी नोंक-झोंक और हंगामे के बावजूद संपन्न हुई। बैठक में 2024-25 के लिए मानव दिवस सृजन और बजट की कार्ययोजना पर चर्चा की गई, जिसे अंततः बोर्ड द्वारा मंजूरी दी गई।

बैठक की शुरुआत में सदन ने विगत कार्यवाही के निर्देशों की पुष्टि की। इसके बाद, मुख्य एजेंडा प्रस्तुत किया गया जिसमें आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 66.373 लाख मानव दिवस सृजित करने और इसके लिए 256.35 करोड़ रुपए के बजट की आवश्यकता बताई गई। अपर मुख्य अधिकारी ने इस कार्ययोजना को बोर्ड के समक्ष रखा, जिसे सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।

बैठक के दौरान विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों में आवश्यक कार्यों और विकास योजनाओं को लेकर सवाल उठाए, जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यवाही तुरंत शुरू कर बोर्ड को सूचित किया जाए। 

इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष, सभी विधायक, परियोजना निदेशक डीआरडीए और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

बैठक में मानव दिवस सृजन और विकास योजनाओं की स्वीकृति से जिले में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है, जो ग्रामीण विकास को नई दिशा देगा।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com